फिरोजाबाद | सिरसागंज
मिशन शक्ति फेज-05 के तहत थाना सिरसागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन के निर्देशन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में की गई। थाना सिरसागंज की मिशन शक्ति टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवती की तलाश कर उसे सुरक्षित बरामद किया और आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को परिजनों को सौंप दिया।
बरामदगी के दौरान पुलिस टीम ने संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्रवाई की, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे—
थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उप निरीक्षक शुभम कुमार सिंह, महिला उप निरीक्षक तरुणा सिंह, कांस्टेबल रामवीर सिंह, महिला कांस्टेबल सुधा एवं महिला कांस्टेबल मधु।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी महिला या बालिका से संबंधित समस्या की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।