Pink City Times

फिरोजाबाद मेले में बड़ा हादसा: झूले से गिरा मासूम, बेहोश होने पर मचा हड़कंप

विरोध करने पर पिता से मारपीट, पुलिस को दी गई सूचना

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र स्थित पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे मेले में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झूले में झूलते समय एक से तीन वर्ष का मासूम बच्चा अचानक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गिरते ही बच्चा बेहोश हो गया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को संभालते नजर आए।

बताया गया कि झूले की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। जब बच्चे के पिता रिंकू पुत्र ओसपाल निवासी मोहन नगर थाना लाइनपार ने झूला संचालक से इस लापरवाही पर विरोध जताया, तो आरोप है कि झूला संचालक और मौके पर मौजूद बाउंसरों ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद मेले में भीड़ जुट गई और कुछ देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना थाना उत्तर पुलिस को दी है। इस संबंध में थाना उत्तर इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल थाने पर कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घटना ने मेले में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था और झूलों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले में न तो पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हैं और न ही प्रशिक्षित स्टाफ की मौजूदगी, ऐसे में बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *