Pink City Times

Breaking News

[pj-news-ticker]

फिरोजाबाद में एक बार फिर भक्ति और अध्यात्म का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। सोहम महामंडल की ओर से रामलीला मैदान में 16 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक श्रीमद्भागवत सप्ताह एवं गायत्री यज्ञ विराट संत सम्मेलन का 46वां आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।

आयोजन के संरक्षक श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी महाराज तथा अध्यक्ष कृपापात्र स्वामी सत्यानंद जी महाराज, वृंदावन धाम रहेंगे। उनके सान्निध्य में समस्त धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। आयोजन के पहले दिन 16 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 751 सौभाग्यवती महिलाएं कलश, श्रीमद्भागवत पुराण एवं पुष्प लेकर राधाकिशन मंदिर से गंज मोहल्ला, डाकखाना चौराहा होते हुए रामलीला मैदान स्थित कथा स्थल तक पहुंचेंगी। यह कलश यात्रा पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी।

कलश यात्रा में संतों के साथ सदर विधायक मनीष असीजा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि कलश आरती में शामिल होंगे, जबकि महापौर कामिनी राठौर समेत शहर के प्रमुख समाजसेवी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। कलश यात्रा के पश्चात दोपहर 12 बजे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का विधिवत उद्घाटन होगा।

व्यासपीठ से वृंदावन धाम के प्रसिद्ध कथावाचक पं. रामगोपाल शर्मा शास्त्री प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे। आयोजन के मुख्य यजमान संजय पचौरी व रेखा पचौरी तथा यज्ञपति संजय शर्मा व पूनम शर्मा रहेंगे। 23 दिसंबर को कथा एवं गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा, जिसके बाद महाराज श्री का आशीर्वाद, भव्य आरती, प्रसाद वितरण और संतों का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में सोहम महामंडल एवं आयोजन समिति ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *